मोहजुमापुर गांव में हुई घटना के बाद एसपी से गुहार लगाने की तैयारी
ओल्ड मालदा थाना पर लगा मामले में ढिलाई बरतने का आरोप
मालदा :चॉकलेट का प्रलोभन देकर एक दूसरी कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप पड़ोसी पर लगा है. यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत मुचिया ग्राम पंचायत के मोहजुमपुर गांव में हुई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पीड़िता के परिवारवालों और पड़ोसियों को मामला वापस लेने और गवाही नहीं देने के लिये धमकाया जा रहा है.
यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि उन्होंने ओल्डा मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिये परिवार एसपी आलोक राजोरिया से गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, ओल्ड मालदा थाना के आईसी शांतिनाथ पांजा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार बीते बुधवार को पड़ोसी विश्वनाथ चौधरी पर आरोप है कि उसने नाबालिग बच्ची को चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसका यौन उत्पीड़न किया है. बच्ची के चिल्लाने पर आसपास से लोग जमा हो गये जबकि आरोपी मौके से भाग गया. बालिका को मौलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार करवाया गया.
पीड़िता की मां ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद से ही आरोपी विश्वनाथ चौधरी अपने दलबल के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. आसपास के लोगों को गवाही देने को लेकर घमका रहा है. ये लोग बच्ची का अपहरण करने की भी धमकी दे रहे हैं. थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिये एसपी से शिकायत करने पर विचार चल रहा है.
शिशु व नारी कल्याण कमेटी की जिलाध्यक्ष चैताली सरकार ने बताया कि घटना निंदनीय है. हम लोग पीड़िता के साथ हैं. संबंधित थाना को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये कहा गया है.