बालुरघाट : बालुरघाट बाजार में भोजन सामग्री में मिलावट रोकने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की ओर से छापेमारी चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मिलावटी सामानों को जब्त किया गया. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. प्राथमिक तौर पर सभी को सतर्क किया गया है.
Advertisement
बालुरघाट बाजार में छापेमारी अभियान, एक गोदाम सील
बालुरघाट : बालुरघाट बाजार में भोजन सामग्री में मिलावट रोकने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की ओर से छापेमारी चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मिलावटी सामानों को जब्त किया गया. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. प्राथमिक तौर पर सभी को सतर्क किया गया है. जानकारी […]
जानकारी मिली है कि भोजन सामग्री में मिलावट को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी. इसके आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई बार अभियान चलाकर दूध व पनीर में मिलावट को उजागर किया है. मांस में मिलावटी को लेकर जिला प्रशासन व बालुरघाट नगरपालिका ने होटलों व रेस्टोरेंटों में छापेमारी की गयी थी.
अधिकांश होटल व रेस्टोरेंटों में अस्वास्थ्यकर माहौल देखकर मालिकों को सतर्क किया गया. लेकिन मुहीम रुकते ही फिर से मिलावट की शिकायतें मिलने लगी है. आखिरकार शुक्रवार सुबह से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.
इस अभियान में जिला शासक निखिल निर्मल, जिला मुख्य स्वस्थ्य अधिकारी सुकुमार दे, अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक देवाशीष नंदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बालुरघाट शहर के बड़ा बाजार व उसके संलग्न दुकानों व गोदामों में छापा मारा गया. गोदाम में टीन के डब्बे में मिलावटी तेल मिला. उस गोडाउन को सील कर प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है.
दक्षिण दिनाजपुर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे ने कहा कि कुछ व्यवसायी मिलावटी का व्यापार करते पाये गये हैं. छापेमारी में दूध में पानी व डिटरजेंट पाउडर की मिलावट पाया गया है. वहीं मछली में फर्मलीन तो मशाला पाउडर में भी मिलावटी पाया गया.
होट व रेस्टोरेंट में भोजन पाने के स्थानों की जांच की गयी. बिना लाइसेंस वालों को लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर सभी को सतर्क किया जा रहा है. इसके बाद पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवायी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement