माता-पिता ने पुलिस पर लगाया मामले में ढिलाई बरतने का आरोप
Advertisement
फिल्मी अंदाज मेंदसवीं की छात्रा का अपहरण, माता-पिता सीएम से कार्रवाई के लिए लगायेंगे गुहार
माता-पिता ने पुलिस पर लगाया मामले में ढिलाई बरतने का आरोप कुछ सुराग के आधार पर की जा रही जांच : पुलिस मालदा : फिल्मी अंदाज में एक दसवीं की छात्रा को सरेआम बाजार इलाके से अपहरण किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उस घटना के चार रोज बीतने के […]
कुछ सुराग के आधार पर की जा रही जांच : पुलिस
मालदा : फिल्मी अंदाज में एक दसवीं की छात्रा को सरेआम बाजार इलाके से अपहरण किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उस घटना के चार रोज बीतने के बावजूद इंगलिशबाजार थाना पुलिस घटना का सुराग तक ढूढ़ने में नाकाम रही है. वहीं, परिवारवालों को अपहरणकर्ता जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं.
इसलिये सुरक्षा और अपहृत बेटी की सकुशल हिफाजत की मांग को लेकर दंपती ने सीएम से गुहार लगाने का निर्णय लिया है. वहीं, जिला तृणमूल नेता नरेंद्र नाथ तिवारी ने भी पुलिस पर इस मामले में निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस छात्रा को ढूढ़ने में नाकाम है तो वह बता दे. हम लोग व्यक्तिगत स्तर पर उसे तलाश लेंगे.
वहीं, पुलिस ने बताया है कि कुछ सुरागों के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार रतुआ थानांतर्गत बालुपुर के व्यवसायी अजय पोद्दार की बड़ी बेटी है नम्रता पोद्दार (15). वह रतुआ के आरएमएम विद्यापीठ की छात्रा है.
घटनाक्रम के अनुसार कई रोज पहले मालदा शहर के बांसबाड़ी इलाके में छात्रा अपने बड़े भाई के यहां घुमने गयी थी. 23 जुलाई को वह बड़े भाई के घर से निकलकर वह सामान खरीदने निकली थी कि उसी समय कुछ समाज विरोधी तत्व उसे जबरन उठाकर चंपत हो गये. जानकारी मिलने पर माता पिता ने उसी रोज स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
अपहृता की मां रीता पोद्दार ने बताया कि उनकी बेटी को सरेआम बदमाश अपहरण कर ले गये. इससे हम लोग बेहद डरे हुए हैं. बार बार अपहरणकर्ताओं के धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उन पर शिकायत वापस लेने के लिये दबाव डाला जा रहा है. हालांकि अभी तक बदमाशों ने फिरौती की मांग नहीं की है. पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है. इसलिये हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट कर उनसे कार्रवाई की मांग करेंगे.
तृणमूल नेता और पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि हम लोग पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं. पीड़ित परिवार उनका घनिष्ठ है. वहीं, इंगलिशबाजार थाना के आईसी शांतनु मित्र ने कहा कि छात्रा के अपहरण की शिकायत मिली है. लेकिन पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप गलत है. कुछ सुराग मिले हैं. उसी के आधार पर छात्रा को मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement