31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को बेचने वाले भेजे गये जेल

दुर्गापुर : फरीदपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपाड़ा इलाके में पिछले दिनों नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर नियामतपुर रेड लाइट इलाके में जिस्मफरोशी के धंधे के लिए बेचने के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. उन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए लोगों में कुल्टी निवासी गंगा सरकार, […]

दुर्गापुर : फरीदपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपाड़ा इलाके में पिछले दिनों नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर नियामतपुर रेड लाइट इलाके में जिस्मफरोशी के धंधे के लिए बेचने के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया.

उन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए लोगों में कुल्टी निवासी गंगा सरकार, इच्छापुर मुस्लिम पाड़ा निवासी रोशन बीवी उर्फ पूजा सेन एवं उसके पति शेख बाबर अली शामिल है. इनके खिलाफ नाबालिग बच्चों का अपहरण कर जिस्मफरोशी का धंधा कराने का मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई को फरीदपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने नियामतपुर इलाके से नाबालिग युवती को बरामद किया. युवती के बयान के मुताबिक पुलिस ने कुल्टी निवासी गंगा सरकार महिला को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूजा सेन मास्टर माइंड है.
पूजा पहले दुर्गापुर के कादा रोड रेड लाइट इलाके में देह व्यवसाय करती थी. कुछ वर्ष बाद पूजा इच्छापुर के मुस्लिम पाड़ा निवासी बाबर अली से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी. पूजा पति के साथ मुस्लिमपाड़ा में रहती थी. पूजा ने मोहल्ले की एक 16 वर्षीय लड़की को अधिक पैसा कमाने का प्रलोभन देकर पति के सहयोग से नियामतपुर रेड लाइट इलाका के गंगा सरकार को बेच दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें