बच्चा चोर की अफवाह में एक ही दिन भीड़ के हमले की तीन घटनाएं
Advertisement
महिला वेश में रहनेवाले पुरुष को पत्थर से कुचल कर मारा
बच्चा चोर की अफवाह में एक ही दिन भीड़ के हमले की तीन घटनाएं उत्तर बंगाल के डुआर्स में इलाके में पिछले एक-दो महीने से बार-बार ‘बच्चा चोर’ की अफवाह उड़ रही है. इसके चलते कई लोग मार-पिटाई के शिकार हो चुके हैं. सोमवार को भीड़ के पागलपन की सभी हदें पार हो गयीं. एक […]
उत्तर बंगाल के डुआर्स में इलाके में पिछले एक-दो महीने से बार-बार ‘बच्चा चोर’ की अफवाह उड़ रही है. इसके चलते कई लोग मार-पिटाई के शिकार हो चुके हैं. सोमवार को भीड़ के पागलपन की सभी हदें पार हो गयीं. एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर भीड़ के हमले की तीन घटनाएं घटीं. एक व्यक्ति को भीड़ ने बेरहमी से मार डाला. दो अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें किसी तरह भीड़ के चंगुल से बचा लिया गया.
नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा ब्लॉक की सुखानी बस्ती में बच्चा चोर के संदेह में महिला वेशधारी एक पुरुष को भीड़ ने मार डाला. बेदम होने तक पिटाई के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गयी. मृत व्यक्ति की उम्र 42 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस वहां पहुंची, लेकिन भीड़ के पागलपन के आगे वह कुछ न कर सकी. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना को देखते हुए विशाल पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति एक पुरुष था जो कि महिला वेश में डुआर्स की विभिन्न जगहों पर कई वर्षों से घूमता-फिरता रहता था. कभी-कभी किसी के घर में बरतन, कपड़ा साफ करने का काम किया करता था और वहां से जो पैसा मिलता था उसी से अपना भोजन जुटाता था. कुछ दिन से उसे सुखानी बस्ती में देखा जा रहा था. दिनभर इधर-उधर भीख मांगने के बाद रात को प्राथमिक स्कूल के बाहर सोया करता था.
सोमवार की सुबह वह व्यक्ति सुखानी बस्ती में भीख मांगते हुए घूम-फिर रहा था. तभी लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में उसे पीटना शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ पीटते-पीटते उसे रेल की पटरी पर ले गयी और उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. नागराकाटा पुलिस किसी तरह उसे सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. नागराकाटा थाना ने जांच शुरू करने की बात कही है.
माल बाजार एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि यह दुखदायी घटना है. जो भी इसमें शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मृत व्यक्ति के परिजनों को खोजा जा रहा है. उन्होंने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement