मालदा : मंगलवार देर रात नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक की सीट के नीचे से एक करोड़ रुपये से भरा बोरा बरामद होने से पुलिस के होश उड़ गये. इतनी बड़ी रकम कहां और क्यों ले जायी जा रही थी, इसे लेकर मालदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
मालदा : मालदा में ट्रक से एक करोड़ रुपये से भरा बोरा बरामद
मालदा : मंगलवार देर रात नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक की सीट के नीचे से एक करोड़ रुपये से भरा बोरा बरामद होने से पुलिस के होश उड़ गये. इतनी बड़ी रकम कहां और क्यों ले जायी जा रही थी, इसे लेकर मालदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना इंगलिशबाजार थाने के […]
घटना इंगलिशबाजार थाने के जदुपुर इलाके के एनएच-34 की है. इस इलाके में स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान एक खाली ट्रक से ये रुपये बरामद हुए. बरामद हुई पूरी रकम दो-दो हजार और पांच-पांच सौ के नोटों में है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक में एक और व्यक्ति था जो भाग निकला.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम उमर फारूक (25) है. उसका घर कालियाचक थाने के शाहबाजपुर गांव में है. गाड़ी से भाग निकले व्यक्ति का नाम राजू शेख बताया गया है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वह भी कालियाचक इलाके का ही निवासी है. पुलिस ने बताया कि जदुपुर इलाके में मंगलवार शाम से ही रूटीन नाका चेकिंग की जा रही थी. रात करीब 11 बजे एक ट्रक उत्तर दिनाजपुर जिले के दोमोहना इलाके की ओर जा रहा था.
ट्रक में कोई सामान लदा नहीं था. ट्रक को रुकवाकर जब पूछताछ शुरू की गयी तो चालक का चेहरा उड़ा हुआ लगा. साथ ही उसकी बातों में भी असंगति दिखायी दी. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी में एक बोरा मिला, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये थे. इतनी बड़ी रकम के बारे में जब ट्रक चालक कुछ जवाब नहीं दे पाया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच मौका पाकर ट्रक में सवार राजू शेख भाग निकला.
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किस मकसद के लिए इतनी बड़ी रकम ले जायी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. प्राथमिक तौर पर यह काला धन लग रहा है. बोरे में 97 लाख रुपये मिले हैं. गाड़ी चालक को अदालत के माध्यम से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement