आद्रा : पत्नी को धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगा पति के खिलाफ. शुक्रवार तड़के आद्रा थाना के बेंको गांव में यह घटना हुई. पुलिस ने मृतक गृहवधू का नाम सुष्मिता बावरी (26) बताया है जो पुरुलिया जिले के पुंचा थाना अंतर्गत छिरुड़ी गांव की रहने वाली थी.
घटना के बारे में मृतका के पिता वरुण बावरी ने बताया वर्ष 2011 में आद्रा थाना अंतर्गत वेंको गांव की रहने वाली काजल बावरी से बड़े ही धूमधाम के साथ विवाह दिया था. विवाह के बाद उनके दो संतान एक पुत्र, एक पुत्री भी है पर कुछ दिन से काजल हमेशा सुष्मिता को मारा-पीटा करता था. स्थानीय लोगों के साथ बैठकर कई बार समझौता भी किया पर काजल नहीं सुधरा.
शुक्रवार तड़के उसने फोन पर बताया उसकी बेटी की हालत खराब है घर पर आकर ले जाएं. घर पहुंचने पर हम लोगों ने देखा सुष्मिता लहूलुहान हालत में घर में पड़ी है और काजल फरार है. घटना की जानकारी आद्रा थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पंचनामा कर अपने हिरासत में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया है.