कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोप मिलते ही तत्परता दिखाते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को मुक्त करा लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्चना सरदार ने अपनी एफआईआर में अली हुसैन उर्फ कालू, राहुल मंडल व विश्वजीत घोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि तीनों अभियुक्त उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर जबरन रोके हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लड़की को मुक्त करा लिया है.