बालुरघाट : सालिशी सभा की ओर से लिये गये फैसले के अनुसार युवक का सिर मुंडवाकर व अलकतरा लगाकर गांव में घुमाया गया. उस पर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप था. यह घटना कुमारगंज थाना के समजिया ग्राम पंचायत के रायनंदा इलाके में हुई है. गांव की सालिशी सभा में आरोपी युवक राजिदुल चौधरी (23) को दोषी करार दिया गया. हालांकि स्थानीय कुमारगंज थाना पुलिस के पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.
जानकारी मिली है कि आरोपी युवक राजिदुल चौधरी गोवा में काम करता है और विवाहित है. उसे एक संतान भी है. रविवार को इलाके की नौवी कक्षा की एक छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी. आरोप है कि सुनसान सड़क पर अकेली जा रही छात्रा को युवक राजिदुल ने जबरदस्ती पटुआ के खेत में ले गया व उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि किशोरी के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसे लेकर गांव के कई वरिष्ठ लोगों ने सालिशी सभा बुलायी.
इसके अनुसार मंगलवार शाम को रायनंदा में सभा हुई. सभा में स्थानीय पंचायत प्रधान सइदुल चौधरी, पंचायत सदस्य सहित गांव के लोग उपस्थित हुए. सभा में सभी ने आरोपी युवक पर 45 हजार रुपया जुर्माना लगाया. साथ ही उसे सबक देने के लिए ग्रामीणों ने उसका आधा सिर मुड़वाकर अलकतरा लगाया व जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. यहां तक की इस स्थिति में उसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया.
कुमारगंज थाना ओसी सुदीप्त दास ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. पुलिस के पास सुचना नहीं दी गयी है. सुचना आने पर कार्रवायी की जायेगी.
दूसरी ओर बालुरघाट बस स्टैंड में महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशेड़ी महिला का हाथ पकड़कर खींच रहा था. महिला के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी को पकड़कर थाने ले आयी. आरोपी का घर गंगारामपुर में होने का पता चला है.