कोलकाता: कोलकाता स्टेशन के पास झाड़ियों से एक अज्ञात शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की उम्र 42 से 45 वर्ष के बीच है. उसके बाएं पैंट से पुलिस को 2700 रुपये मिले है और दाहीने पैंट से 60 रुपये मिले.
शव के पास एक पानी की बोतल, शराब की टूटी हुई बोतल व एक चनाचुर का पैकेट भी पुलिस ने जब्त किया है. उल्टाडांगा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोलकाता स्टेशन के आसपास के इलाकों में रेल पुलिस दौरा कर रही थी. इसी दौरान स्टेशन से दस मिनट की दूरी पर झाड़ियों में पुलिस को एक व्यक्ति जख्मी हालत में पड़ा हुआ मिला. उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे. गले के पास कटा हुआ दाग था. देखने से किसी धारदार हथियार से वार किया हुआ प्रतीत हो रहा था.
रेल पुलिस ने इसकी जानकारी उल्टाडांगा थाने के अधिकारियों को दी, प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. शव की हालत देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या 24 घंटे पहले की गयी है. इसके बाद शव को लाकर यहां झाड़ियों में फेंक दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर लालबाजार के होमेशाइड व डॉग स्क्वाड के अधिकारी भी मौते पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. शव की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है. जिसके बाद पुलिस उसके कातिलों तक पहुंच सकेगी.