अपराध : उधार नहीं देने से गुस्साए पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
सो रहे दुकानदार व उसकी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क लगायी आग
अपराध : उधार नहीं देने से गुस्साए पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम परानपुर गांव की घटना इलाके में तनाव मालदा : एक किराना दुकान के व्यवसायी व उसकी पत्नी को देर रात नींद में पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप पड़ोसी पर लगा. उधार में बीड़ी नहीं देने का बदला लेने के लिए पड़ोसी ने […]
परानपुर गांव की घटना इलाके में तनाव
मालदा : एक किराना दुकान के व्यवसायी व उसकी पत्नी को देर रात नींद में पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप पड़ोसी पर लगा. उधार में बीड़ी नहीं देने का बदला लेने के लिए पड़ोसी ने दोनों की हत्या की है. शुक्रवार देर रात घटना रतुआ थाना के बाहाराल ग्राम पंचायत के परानपुर गांव में हुई है. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. रतुआ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद कुसुमुद्दीन (60) व उसकी पत्नी महेला बीबी (55) है. उनके घर पर ही उनकी किराना दुकान थी. परिवार में उनके नौ बच्चे हैं. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि शुक्रवार रात दुकान में कुसुमुद्दिन बैठा था. उस समय पड़ोसी जैलुन मियां ने दुकान पर आकर बीड़ी उधार मांगा.
लेकिन पहली का उधार चुकता नहीं करने के कारण कुसुमुद्दीन ने उधार देने से मना कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद छिड़ गया.स्थानीय व परिवार के लोगों ने उस समय विवाद को खत्म करवा दिया.
देर रात कुसुमुद्दीन व उसकी पत्नी बारामदे में सो रहे थे. आरोप है कि उस समय आरोपी जैलुन मियां ने नींद की हालत में दोनों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया. आग में बुरी तरह झुलसकर माहेला बीबी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने कुसुमुद्दीन को नाजुक हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उनकी भी मौत हो गयी.
रतुआ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना में मृतक के परिवार की ओर से आरोपी जैलुन मियां के खिलाफ रतुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement