बर्दवान : रायना थाना पुलिस ने 13 साल की लड़की से दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में रायना थाने के तेंडुल निवासी सुजन राय को गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे बर्दवान जिला पोक्सो अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जांच अधिकारी ने पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की अपील की. जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. पीड़िता रायना थाना अंतर्गत तेयांडुल गांव की निवासी है. सोमवार की शाम अकेले जा रही थी.
आरोपी सुजन ने उसे रोक कर प्रेम प्रस्ताव दिया. विरोध करने पर जबर्दस्ती की. उसकी चीख सुन कर रिश्तेदार आ गये तथा आरोपी भाग निकला. रात में ही रायना थाने में शिकायत दर्ज हुई. महेशबाटी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मेडिकल जांच की गई. इसके बाद बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फोरेन्सिक स्टेट मेडिसिन के पास भी मेडिकल जांच हुई.