कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी मोड़ शीतला मंदिर इलाके के निवासी धर्मेन्द्र यादव गुरुवार की रात भीषण गर्मी के कारण आवास में ताला बंद कर कुछ दूर स्थित खटाल में परिजनों के साथ सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह पांच बजे जब आवास में गये तो पाया कि आवास का ताला टूटा है.
घर में रखे बड़े बक्से के ताला को भी तोड़ कर सामान निकाल लिया गया है. घर का सारा सामान अस्त- व्यस्त पड़ा है. 25 हजार रूपये मूल्य के वर्त्तन तथा 10 हजार के कपड़े व कीमती सामान गायब है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच जारी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.