हाकीमपाड़ा इलाके से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
सिलीगुड़ी : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को भुटिया मार्केट संलग्न हाकीमपाड़ा इलाके से एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों नौकरी दिलाने की कंसल्टेंट एजेंसी चलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे. दोनों डेढ़ महीने से उसी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के गराज को भाड़े पर लेकर एनबी जॉब रिक्वायरमेंट एजेंसी के नाम पर अपना व्यापार चला रहे थे. उन लोगों के पास से व्यापार करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस भी बरामद हुआ है.
इन दोनों ने जलपाईगुड़ी की एक युवती को शिकार बनाया है. आरोप है कि नौकरी के नाम पर युवती को सिलीगुड़ी में बुलाकर एजेंसी के लोगों ने उससे पैसा ऐंठ लिया. पैसा जमा करने के बाद जब युवती ने मनी रिसिप्ट मांगी तो एजेंसी के लोग उसे धमकाने लगे. पीड़िता पायल बनिक ने बताया कि वह जलपाईगुड़ी की रहनेवाली है.
इंटरनेट के माध्यम से उसे कंसल्टेंसी एजेंसी का नंबर प्राप्त हुआ था. फोन पर संपर्क करने के बाद उसे शुक्रवार को इंटरव्यू के लिए सिलीगुड़ी बुलाया गया था. जब वह एजेंसी गयी तो वहां दिपायन दत्ता तथा अनु प्रसाद उससे रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये की मांग करने लगे. पायल ने बताया कि कंसल्टेंसी के नियमानुसार, रजिस्ट्रेशन के बाद संस्था को पहले वेतन से 40 प्रतिशत देने की बात पर समझौता हुआ था.
रजिस्ट्रेशन फिस जमा करवाने के बाद जब उसने मनी रिसिप्ट मांगी तो संस्था के लोगों ने एक सादा कागज पकड़ा दिया. संस्था के जरूरी दस्तावेज की मांग करने पर वे बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट की धमकी देने लगे. इसके बाद पायल ने सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी आउटपोस्ट में एनबी जॉब रिक्वायरमेंट एजेंसी तथा इस कंसल्टेंसी को चलानेवाले दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
कंसल्टेंसी के मालिक दिपायन दत्ता ने बताया कि वे प्राइवेट कंपनियों में लोगों को नौकरी दिलाने का काम करते हैं. उनके पास व्यापार करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस भी है. लेकिन कंपनी के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर उसने कुछ कहने से मना कर दिया. कंपनी की शर्तों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू तक पहुंचाया जाता है, जिस वजह से उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया.
मनी रिसिप्ट को लेकर उसने बताया कि उनकी कंपनी इसका व्यवहार नहीं करती. वहीं, घटना के बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पुलिस ने उस जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस के दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है.