सिलीगुड़ी : जीटीए में तृणमूल कर्मचारियों से बदसलूकी की जा रही है. साथ ही उनके साथ पक्षपात की जा रही है. जीटीए पर यह आरोप तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरमैन एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने लगायी है. वह आज सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय विधान भवन में दार्जिलिंग हिमालयन कर्मचारी संगठन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि जीटीए में कार्य कर रहे तृणमूल के सात कर्मचारियों को बेवजह एवं गैर कानूनी रूप से बदली कर दिया गया है. इसको लेकर एसएसी में मामला भी दायर किया गया है, जो फिलहाल लंबित है. वहीं कालिंपोंग, सुकियापोखरी व दार्जिलिंग के कुल नौ तृणमूल समर्थक कर्मचारियों (ग्रुप डी) का बीते एक महीने का वेतन रोक दिया गया है. इन सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जायेगा.