डानकुनी इलाके की है घटना
कोलकाता : डानकुनी में एक होटल के कमरे से एक गृहिणी का शव बरामद किया गया. मृतका का नाम पिंकी बारिक (23) है. वह लिलुआ के गोलाबाड़ी इलाके की रहनेवाली थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतका के कमरे में एक बच्चा भी मिला. पुलिस का अनुमान है कि बच्चे के सामने ही उसकी हत्या की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर वह अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से निकली थी.
उसने पति को बताया था कि शाम तक घर लौट आयेगी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. उसके पति सागर और परिजनों ने आस पास इलाकों में उसको तलाश करना शुरू किया. उन्होंने पिंकी के मोबाइल पर भी फोन किया लेकिन बात नहीं हो पायी. बाद में लिलुआ थाना पुलिस ने फोन कर पिंकी की परिजनों को उसकी मौैत की सूचना दी.
क्या है घटना
डानकुनी के होटल में पिंकी का शव बरामद होने पर डानकुनी पुलिस ने लिलुआ थाना की पुलिस इस बारे में सूचना दी. पिंकी के पास से बरामद आधार कार्ड से उसके नाम और पता के बारे में जानकारी मिली. वहीं होटल के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिंकी एक युवक व बच्चे के साथ होटल में आयी थी और देर रात पिंकी का फंदे से लटकता शव उसके कमरे में पाया गया जबकि उसका बच्चा पास में बैठा रो रहा था, लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं था.
पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गयी है. वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश निवासी सागर बारिक के साथ प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद से सागर उसके साथ मायके में ही रहता था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.