कोलकाता और बेंगलुरु के मैच में कर रहे थे बेटिंग
गिरोह के सदस्यों में तीन नागपुर व चार मध्य प्रदेश के निवासी
कोलकाता : शुक्रवार को कोलकाता व बेंगलुरु के बीच हुए मैच में बेटिंग करते एक गिरोह के सात सदस्यों को लालबाजार के एआरएस की टीम में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के नाम मुकुल जैन, पीयूष जैन, प्रतीक जैन, मयंक सेठ, दीपक कुमार कसलिकार, वसीम अहमद और गोविंद मनियार हैं. सभी को इडेन गार्डेन के एफ 1 ब्लॉक के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से काफी संख्या में मोबाइल और कुछ ग्राहकों के कागजात मिले हैं. यह गिरोह किसी बड़े सरगना के लिए बेटिंग करते थे या ये इनका खुद का ग्रुप था, इस बारे में सभी गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.