कूचबिहार : एक सड़क हादसे में नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार को कूचबिहार जिले के बक्सीरहाट थाना इलाके में भारी तनाव छा गया. उत्तेजित लोगों ने तीन ट्रकों में आग लगा दी. तूफानगंज-दो ब्लॉक की महिषकुची-दो ग्राम पंचायत के टाकुआमारी इलाके में एक किशोर को ट्रक ने रौंद दिया. मृत किशोर का नाम अमित कार्जी है. दुर्घटना में दीपंकर गायेन नामक एक अन्य किशोर जख्मी हो गया है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि दो किशोर टाकुआमारी इलाके में मामा के घर से अपने घर नागुरहाट लौट रहे थे. उसी समय टाकुआमारी से बक्सीरहाट जा रहे एक ट्रक ने अमित कार्जी को धक्का मारा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं, दीपंकर गायेन गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घातक ट्रक सहित तीन और ट्रकों को लोगों ने आग लगा दी. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो, उनके साथ भी लोगों ने बहस की. मौके पर विशाल पुलिस बल लेकर तूफानगंज महकमा पुलिस अधिकारी जामयंग जिम्बा, कूचबिहार सदर सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर देवाशीष बसु पहुंचे. इसके बाद हालात पर काबू पाया गया.