दोनों गाड़ियों के आगे निकलने की होड़ में नीचे गिरा बाइक सवार
Advertisement
पिकअप व ट्रक में की तोड़फोड़
दोनों गाड़ियों के आगे निकलने की होड़ में नीचे गिरा बाइक सवार तीन दिन में तीन दर्दनाक हादसों से सिलीगुड़ीवासी गमगीन आरोपी चालक व खलासी मौके से फरार सिलीगुड़ी : तीन दिनों में तीन भयावह सड़क हादसों से सिलीगुड़ीवासी स्तब्ध हैं. गुरुवार की सुबह एक और युवा सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना शहर […]
तीन दिन में तीन दर्दनाक हादसों से सिलीगुड़ीवासी गमगीन
आरोपी चालक व खलासी मौके से फरार
सिलीगुड़ी : तीन दिनों में तीन भयावह सड़क हादसों से सिलीगुड़ीवासी स्तब्ध हैं. गुरुवार की सुबह एक और युवा सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना शहर के 46 नंबर वार्ड स्थित चंपासारी अंचल इलाके की है. नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने घातक गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले क्षत-विक्षत शव को वहां से हटाया, फिर उत्तेजित लोगों को शांत करा दोनों घातक गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों गाड़ी चालक मौके से फरार हो गये.
सड़क हादसे में मरनेवाले युवक की पहचान मुन्ना महतो (20) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यालय समय होने की वजह से काफी भीड़ थी. तभी देवीडांगा की ओर से बालू से लदा एक ट्रक व एक पिकअप वैन काफी तेज गति से आ रहे थे. मोटर साइकिल पर सवार युवक भी चंपासारी मोड़ की तरफ जा रहा था. जातीय शक्ति संघ क्लब के सामने एक स्पीड ब्रेकर को पार करने के बाद ट्रक और पिकअप एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बाइक को ओवरटेक करने लगे.
मोटरसाइकिल सवार के दाहिने तरफ से ट्रक और बांयीं तरफ से पिकअप ने रेस लगायी. बाइक सवार दोनों के बीच में था. इतने में ही पिकअप से बाइक के हैंडल में धक्का लगा और वह दाहिनी तरफ गिरकर ट्रक के नीचे आ गया. ट्रक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया. लोग घटना स्थल की तरफ भागे. घटनास्थल से दस कदम दूर गाड़ी रोककर दोनों चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.
इस सड़क हादसे से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू की. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उत्तेजित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक चंपासारी के ही पोकाईजोत इलाके का निवासी बताया गया है. दर्दनाक हादसे को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों की भी चीख
निकल पड़ी. स्थानीय लोगों ने अंचल इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस तैनात करने की मांग की. स्थानीय निवासी दिलीप बर्मन ने कहा कि अंचल के ब्रिज के इसपार तक ही वन-वे सड़क है. हर सुबह कार्यालय समय 9 से 11 बजे तक यहां काफी भीड़ लगती है. छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं प्राय: देखने को मिलती हैं. पुलिस कर्मचारी तैनात करने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और दुर्घटनाएं भी कम होंगी. पुलिस ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे फांसीदेवा के रथखोला इलाके में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी थी. बुधवार की सुबह शहर से सटे फूलबाड़ी के आमाईदिघी इलाके में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भाई-बहन की मौत हुई. इसके बाद गुरुवार की सुबह चंपासारी अंचल इलाके में हादसा
हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement