17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में पति ने की पत्नी की हत्या

आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश फांसीदेवा इलाके की घटना सिलीगुड़ी : पति के हाथों पत्नी की हत्या का एक मामला सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा इलाके में सामने आया है. जानकारी मिलते ही फांसीदेवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश

फांसीदेवा इलाके की घटना
सिलीगुड़ी : पति के हाथों पत्नी की हत्या का एक मामला सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा इलाके में सामने आया है. जानकारी मिलते ही फांसीदेवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है.
मृतका का नाम तिनसी तिग्गा (45) बताया गया है. आरोपी पति अजय तिग्गा चाय बागान में श्रमिक है. इन दोनों की तीन बेटियां व एक बेटा है. इलाकाई लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों में झड़प होना रोज की बात थी. बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच झड़प शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम में आरोपी अजय तिग्गा ने पेड़ की एक डाल से तिनसी को पीटने लगा. उसी डाल से उसने तिनसी के सिर पर दे मारा.
गहरी चोट की वजह से तिनसी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी अजय भी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही फांसीदेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मां की मौत व पिता के फरार होने से उनके चार बच्चे अनाथ हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें