अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
Advertisement
ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा सिलीगुड़ी : 50 हजार से अधिक के ब्राउन शुगर के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टटिव डिपार्टमेंट ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 17.660 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. दोनों को बुधवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया […]
सिलीगुड़ी : 50 हजार से अधिक के ब्राउन शुगर के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टटिव डिपार्टमेंट ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 17.660 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. दोनों को बुधवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपी को दो दिन के रिमांड पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कोसौंपा है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से सिलीगुड़ी के बागराकोट इलाके में ब्राउन सुगर का कारोबार काफी फैलने की जानकारी मिल रही थी. बीते मंगलवार की रात दो युवक ब्राउन शुगर बेचने के इरादे से इलाके में पहुंचे. गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम इलाके में पहुंची.
और दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से एक-एक मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है. जिसमें से एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट वाली है. डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने दोनों आरोपी को एनडीपीएस अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी. अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दो दिन की रिमांड पर
सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement