दमदम स्टेशन के पास की घटना
Advertisement
प्रोफेसर के वाहन में मारी टक्कर, विरोध करने पर पीटा
दमदम स्टेशन के पास की घटना कोलकाता : बैरकपुर कमिश्नरेट अंतर्गत दमदम स्टेशन इलाके में रविवार की रात शादी समारोह से परिवार के साथ घर लौट रहे प्रोफेसर के वाहन को रास्ते में एक वाहन से धक्का लगने की घटना का विरोध करने पर प्रोफेसर व उसके परिवारवालों पर हमला किया गया. घटना को लेकर […]
कोलकाता : बैरकपुर कमिश्नरेट अंतर्गत दमदम स्टेशन इलाके में रविवार की रात शादी समारोह से परिवार के साथ घर लौट रहे प्रोफेसर के वाहन को रास्ते में एक वाहन से धक्का लगने की घटना का विरोध करने पर प्रोफेसर व उसके परिवारवालों पर हमला किया गया. घटना को लेकर प्रोफेसर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
सूत्रों के मुताबिक, विद्यासागर कॉलेज के विज्ञान विभाग के प्रोफेसर पंकज कुमार देवनाथ, रात को शादी समारोह से अपनी मां, पत्नी और बच्चे के साथ घर लौट रहे थे. दमदम स्टेशन के पास गुजरते समय ही पीछे से आ रही मारुति वैन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. उन्होंने कार को रोककर विरोध जताया. इसके बाद कार में बैठे दो लोगों ने अपशब्द कहते हुए उनकी पिटाई कर दी.
आरोप है कि बीचबचा के लिए आयी प्रोफेसर की मां और पत्नी पर भी बदमाशों ने हाथ उठाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमदम थाने की पुलिस को देख आरोपी फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement