गश्त लगा रहे कांस्टेबल पर बाइक सवारों ने किया हमला
Advertisement
चोपड़ा में पुलिसकर्मी की हत्या, छात्रा को लगी गोली
गश्त लगा रहे कांस्टेबल पर बाइक सवारों ने किया हमला भाजपा व तृणमूल के हिंसक संघर्ष की चपेट में आयी छात्रा इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र में कुछ ही घंटों में दो बड़ी वारदातों से इलाके में सनसनी है. गुरुवार देर रात कालागछ इलाके में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी […]
भाजपा व तृणमूल के हिंसक संघर्ष की चपेट में आयी छात्रा
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र में कुछ ही घंटों में दो बड़ी वारदातों से इलाके में सनसनी है. गुरुवार देर रात कालागछ इलाके में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी. वहीं, शुक्रवार की सुबह कुमारटोला गांव में मामूली विवाद में तृणमूल और भाजपा के बीच गोली-बम चलने लगे. इसकी चपेट में एक छात्रा आ गयी, जिसका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था. इस्लामपुर में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात पुलिस के गश्ती दल में शामिल चोपड़ा थाने के कांस्टेबल मोहम्मद शब्बीर (40) राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के किनारे पान दुकान के सामने मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल सवार उन्हें गोली मारकर भाग निकले. गंभीर रूप से घायल पुलिस कांस्टेबल को नजदीकी दलुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मोहम्मद शब्बीर इसी जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत गंडाल के निवासी थे. रात में वह आरटी वैन के सदस्य के रूप में पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त लगा रहे थे. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
दूसरी घटना, चोपड़ा के कुमारटोला गांव में तृणमूल का झंडा खोलने को लेकर हुई. बताया जाता है कि तृणमूल व भाजपा के बीच संघर्ष में गोली लगने से प्रियंका सिंह नामक छात्रा घायल हो गयी. फिलहाल इस्लामपुर महकमा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि कुमारटोला में तृणमूल का पार्टी ऑफिस है. उस ऑफिस में लगे तृणमूल के झंडे को फाड़ने का आरोप शुक्रवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा. मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते गोली-बम चलने लगे. उसी समय प्रियंका ट्यूशन से घर लौट रही थी. एक गोली उसके पैर में लगी. घटना की खबर पाकर चोपड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.
तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया है कि गुरुवार रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने आकर उनके ऑफिस में लगे झंडे फाड़ दिये. इसका विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता संतोष सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से कोई हमला नहीं किया गया है. यह तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. गौरतलब है कि संतोष सिंह की ही बेटी के पैर में गोली लगी है. घायल प्रियंका ने बताया कि जब वह घर लौट रही थी, तो रास्ते में कुछ झमेला चल रहा था. इसी बीच, अचानक उसके पैर में आकर एक गोली लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement