10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी : शिव मंदिर इलाका बना रणक्षेत्र, 40 लाख से अधिक के अवैध फर्नीचर जब्त

सिलीगुड़ी : अवैध फर्नीचर के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया. हालांकि इस अभियान के कारण सिलीगुड़ी के निकट शिव मंदिर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम शिव मंदिर इलाके में […]

सिलीगुड़ी : अवैध फर्नीचर के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया. हालांकि इस अभियान के कारण सिलीगुड़ी के निकट शिव मंदिर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम शिव मंदिर इलाके में पहुंची और एक पर एक कई फर्नीचर दुकानों में छापामारी शुरू कर दी. इस दौरान करीब 40 लाख रूपये से अधिक मूल्य के फर्नीचर जब किए गए हैं.

इसमें 20 लाख रुपए का तो सिर्फ खाट ही है. जबकि टेबल कुर्सियों की संख्या भी काफी अधिक है. स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त के नेतृत्व में यह अभियान चला. काफी संख्या में वनकर्मी ट्रक लेकर शिव मंदिर इलाके में पहुंच गए . वहां स्थित विभिन्न फर्नीचर दुकानों में एक पर एक छापामारी शुरू हो गई. कुछ देर तक तो स्थिति ठीक-ठाक रही.

उसके बाद फर्नीचर कारोबारियों का गुस्सा भड़क गया. कई फर्नीचर कारोबारी तथा स्थानीय लोग वन विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. सड़क पर टायर जलाकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए.

बाद में घटना की जानकारी बागडोगरा थाना पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की. इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. काफी मशक्कत के बाद 31 नंबर नेशनल हाईवे पर जाम कर रहे फर्नीचर कारोबारियों एवं स्थानीय लोगों को खदेड़ने में पुलिस को सफलता मिली. तब जाकर स्थिति सामान्य हो पायी. इधर, स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त ने बताया है कि करीब 40 लाख रूपये से भी अधिक मूल्य के अवैध फर्नीचर जब्त किए गए हैं.

डुवार्स के जंगलों से कीमती लकड़ियां काट कर इस इलाके में फर्नीचर बनाने का काम अवैध रूप से होता है. फर्नीचर बनाने के अधिकांश कारीगर बांग्लादेश से आए हुए हैं. फर्नीचर बनाने का कारखाना कहीं है तो इसकी बिक्री कहीं और होती है. उन्होंने आगे बताया कि ना केवल फर्नीचरों को सड़क किनारे दुकानों में बेचा जाता है बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी इसकी आपूर्ति की जाती है.

इस पर रोक लगाने के लिए ही अवैध फर्नीचर दुकानों एवं फैक्ट्रियों में लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा से लेकर बागडोगरा तक नेशनल हाईवे के दोनों किनारे फर्नीचर की कई दुकानें बनी हुई है. आरोप है कि इन्हीं दुकानों में अवैध रूप से फर्नीचर की बिक्री की जाती है.

एक दिन पहले ही वन विभाग के बागडोगरा एवं कर्सियांग रेंज ने इस इलाके में एक फर्नीचर फैक्ट्री में छापेमारी की थी. तब 50 लाख रूपये का फर्नीचर वन विभाग ने जब्त किया था. वन विभाग की लगातार कार्रवाई से फर्नीचर के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. इस बीच शिव मंदिर इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हुई है. इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इससे पहले कल मंगलवार को आठारोखायी इलाके के ताड़ीजोत में फर्नीचर बनाने के एक अवैध कारखाने का वन विभाग ने भंडाफोड़ किया था. वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह एडीएफओ सूरज भुजेल के नेतृत्व में इस कारखाने में छापेमारी की. बागडोगरा रेंज, पानीघटा रेंज, बामनपोखरी रेंज, दुखियाझोड़ा रेंज के कई अधिकारियों एवं वन कर्मियों ने एक साथ धावा बोला था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel