आद्रा : पुरुलिया जिले के पारा थाना अंतर्गत दुबरा गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुएं से रविवार को शेख इम्तियाज (41) शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक पुरुलिया शहर के कसाई मोहल्ला इलाके का निवासी था. पिछले कुछ वर्षों से पाड़ा थाना अंतर्गत दूवड़ा गांव में अपने ससुराल में रहता था. पेशे से वह […]
आद्रा : पुरुलिया जिले के पारा थाना अंतर्गत दुबरा गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुएं से रविवार को शेख इम्तियाज (41) शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक पुरुलिया शहर के कसाई मोहल्ला इलाके का निवासी था.
पिछले कुछ वर्षों से पाड़ा थाना अंतर्गत दूवड़ा गांव में अपने ससुराल में रहता था. पेशे से वह ऑटो चालक था. उसके परिजनों के अनुसार पिछले गुरुवार को उसे उसका मित्र जहांगीर उस्ताद सहित कई लोग बुलाकर ले गये थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटा.
पारा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने इसकी जांच नहीं की. इसके परिणामस्वरूप उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जहांगीर उस्ताद तथा उनके सहयोगियों ने ही यह हत्या की है. उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
मांग के समर्थन में परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने घंटे भर पारा-दुबड़ा सड़क जाम किया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है. जहांगीर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.