17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : वाहन तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

कूचबिहार : जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन तस्करी के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक रतन पाल गिरोह का सरगना बताया गया है. मंगलवार को उक्त जानकारी एसपी अभिषेक गुप्ता ने प्रेस वार्ता के जरिये दी है. रतन पाल कूचबिहार शहर संलग्न बाबुरहाट के […]

कूचबिहार : जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन तस्करी के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक रतन पाल गिरोह का सरगना बताया गया है. मंगलवार को उक्त जानकारी एसपी अभिषेक गुप्ता ने प्रेस वार्ता के जरिये दी है. रतन पाल कूचबिहार शहर संलग्न बाबुरहाट के नीलकुठी इलाके का निवासी है. उसके सहयोगी आरोपी का नाम विजय राय है. वह न्यू कूचबिहार संलग्न बाइसगुड़ी इलाके का निवासी है.

इन सभी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस धाराओं के तहत मामले दर्ज किये हैं. पुलिस ने बताया है कि रतन पाल पलक झपकते ही चार चक्का वाहनों को उड़ाने में माहिर है जिसकी तलाश उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों की पुलिस अरसे से कर रही थी. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फेंसीडील कफ सिरप समेत एक पिकअप वैन जब्त किये गये हैं.

इन दोनों को असम जाने वाले रूट पर कूचबिहार जिले के बक्सीरहाट थानांतर्गत संकोश नदी सेतु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ अलीपुरद्वार के मदारीहाट, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी थाने में मामले दर्ज हैं. कई बार उसे पकड़ने की कोशिश हुई लेकिन वह हर बार भाग निकलने में सफल होता. एसपी ने बताया कि जिस पिकअप को जब्त किया गया है उसका कोई वैध कागजात रतन पाल नहीं दिखा सका. विभिन्न थाना पुलिस उससे पूछताछ कर विभिन्न वाहन चोरी के मामलों की तह तक जाने का प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें