Advertisement
एसटीएफ ने सीमा पार भेजी जा रही नशीली दवाओं की खेप पकड़ी, 60 बोरियों से नशीली दवाओं की 18 हजार बोतलें बरामद
कोलकाता : सीमा पार की जा रही नशीली दवाओं की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता से नशीली दवाओं से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. मामले में मोहम्मद आलम और मोहम्मद मोनू को गिरफ्तार किया गया है. वे ट्रक के चालक व खलासी हैं. इस […]
कोलकाता : सीमा पार की जा रही नशीली दवाओं की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता से नशीली दवाओं से भरे एक ट्रक को जब्त किया है.
मामले में मोहम्मद आलम और मोहम्मद मोनू को गिरफ्तार किया गया है. वे ट्रक के चालक व खलासी हैं. इस ट्रक में एसटीएफ की टीम ने 60 प्लास्टिक की बोरियों में मौजूद नशीली दवाओं की 18 हजार बोतलें जब्त की हैं.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली थी कि यूपी से एक ट्रक में नशीली दवाओं की तस्करी बांग्लादेश होनेवाली हैं. नशीली दवाओं को लेकर ट्रक यूपी से कोलकाता लाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ ने ग्वालियर घाट के पास स्ट्रैंड रोड पर एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली.
इस दौरान ट्रक के अंदर से फैंसीडील दवा की 60 बोरियों के अंदर से 18 हजार बोतलें जब्त की गयीं. चालक व खलासी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद दोनों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उन्हें एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement