Advertisement
बैरकपुर : संपत्ति विवाद में चली गोली, चार गिरफ्तार
कोलकाता. दो परिवारों के बीच संपत्ति विवाद में गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह वारदात बैरकपुर थाना अंतर्गत मणिरामपुर इलाके के एसएन बनर्जी रोड में घटी. खबर मिलते ही बैरकपुर थाना की पुलिस मौके से वारदात में शामिल चार को गिरफ्तार कर मामले […]
कोलकाता. दो परिवारों के बीच संपत्ति विवाद में गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह वारदात बैरकपुर थाना अंतर्गत मणिरामपुर इलाके के एसएन बनर्जी रोड में घटी. खबर मिलते ही बैरकपुर थाना की पुलिस मौके से वारदात में शामिल चार को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
सूत्रों के अनुसार, गैरकानूनी निर्माण को लेकर निरामपुर के दास परिवार और साहनी परिवारों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार को इस विवादों को लेकर इलाके के अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर साहनी परिवार को डराने की कोशिश की. गोली चला कर भागते समय पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया.
उससे पूछताछ के बाद दास परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. दास परिवार का आरोप है कि दिनेश कुमार साहनी और बीना साहनी ने उसकी जमीन का कुछ हिस्सा कब्जा कर घर तैयार किया. इस जमीन को लेकर पहले ही मामला कोर्ट में चल रहा है. रविवार रात साहनी परिवार रात के अधेरे में चोरी छिपे घर बना रहे थे.
आरोप है कि साहनी परिवार को अवैध निर्माण से रोकने के लिए ही अपराधियों ने गोली चलायी. वहीं बीना देवी ने कहा कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया गया. घटना की खबर मिलते ही नोआपाड़ा थाना की पुलिस और विधायक सुनील सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
विधायक सुनील सिंह ने कहा कि वह पुलिस से मिलकर मामले की पूरी खबर लेंगे. वे अपने इलाके में किसी प्रकार की आपराधिक घटना बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वे पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement