Advertisement
सिलीगुड़ी में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े लाखों की लूट, तीन नकाबपोश लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट की वारदात हुई. शुक्रवार को दिन के तकरीबन 2.30 बजे शहर के बीचोबीच चार नंबर वार्ड के महानंदा पाड़ा स्थित मॉडर्न ब्वॉयेज क्लब के पास एक सरकारी कर्मचारी के घर में हथियारबंद नकाबपोश तीन लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस उप-महानिरीक्षक […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट की वारदात हुई. शुक्रवार को दिन के तकरीबन 2.30 बजे शहर के बीचोबीच चार नंबर वार्ड के महानंदा पाड़ा स्थित मॉडर्न ब्वॉयेज क्लब के पास एक सरकारी कर्मचारी के घर में हथियारबंद नकाबपोश तीन लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआइजी) के एक सिविल कर्मचारी संदीप उपाध्याय के घर में लुटेरों ने उनकी पत्नी तनुश्री उपाध्याय को मारपीट कर व पिस्तौल-भुजाली दिखाकर लाखों के गहने व नगद रुपये लूट लिये. इसके बाद लुटेरे बड़ी आसानी से फरार हो गये.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी :
दिनदहाड़े पुलिस विभाग के एक कर्मचारी के घर में लूट की खबर फैलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशिष बोस, खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुबल घोष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
सूचना पाकर वार्ड चार के पार्षद परिमल मित्र भी पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही इलाकेवासियों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गयी थी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
पिस्तौल-भुजाली से लैस होकर आये थे तीन युवक
पीड़िता तनुश्री उपाध्याय ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह घटना के समय घर में अकेली थीं. पति संदीप उपाध्याय रोजाना के तरह नौकरी पर सुबह ही निकल गये थे. दोनों बच्चे स्कूल गये हुए थे.
वह बच्चों को स्कूल से लाने के लिए घर के सदर दरवाजे पर ताला लगा ही रही थीं कि तीन युवक पिस्तौल-भुजाली से लैस होकर आये और उन्हें घेर लिया. मुंह बंद करके व जान से मारने की धमकी देकर मारते-पीटते जबरन घर में ले गये. इसके बाद आलमारी की चाबी छीनकर उसके लॉकर में रखे तकरीबन 15-16 भरी सोने-चांदी के गहने व एक लाख से भी अधिक नगद रुपये लूट लिये.
तीनों कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गये. बाद में संदीप उपाध्याय ने जख्मी पत्नी का इलाज करवाया और शाम को खालपाड़ा टीओपी में लूट की लिखित शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस का कहना है कि मौका-ए-वारदात के आसपास के इलाके के कई मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
वार्ड पार्षद परिमल दत्त ने दिनदहाड़े लूटकांड पर अफसोस जताया और पीड़ित परिवार को ढांढस दिया. उन्होंने इसे शासन-प्रशासन की नाकामी करार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement