Advertisement
कोलकाता : ग्राहक बन कर उड़ाये गहने, दो महिलाएं गिरफ्तार
कोलकाता : साॅल्टलेक सेक्टर तीन स्थित सोने की दुकान में ग्राहक बनकर गहना खरीदने गयीं दो महिलाएं दुकान से गहने चोरी कर फरार हो गयीं. पता चलने पर दुकान के निदेशक ने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करती हुई पुलिस ने उत्तर 24 परगना के देगंगा से दोनों महिलाओं को […]
कोलकाता : साॅल्टलेक सेक्टर तीन स्थित सोने की दुकान में ग्राहक बनकर गहना खरीदने गयीं दो महिलाएं दुकान से गहने चोरी कर फरार हो गयीं. पता चलने पर दुकान के निदेशक ने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करती हुई पुलिस ने उत्तर 24 परगना के देगंगा से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों महिलाओं के नाम मरियान बीबी (65) और मर्जिना बीबी (40) हैं. दोनों देगंगा की रहनेवाली हैं.
घटना एक दिसंबर की है. सोने की दुकान के निदेशक विनोद कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि दो महिलाएं ग्राहक बनकर एक दिसंबर को उनके दुकान में आयी थीं.
फिर कुछ गहने चयन करने के बाद 500 रुपये देकर बोली कि बाद में आकर वे गहने ले जायेंगी. लेकिन काफी दिन बाद भी नहीं आयीं. तब दुकानदार को संदेह हुआ. दुकान में चेकिंग करने पर पता चला कि स्टॉक में रखे गये दो गहने गायब हैं. फिर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने बुधवार की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया. विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों पेशेवर चोर हैं. इस तरह से कई दुकानों में चोरी कर चुकी है. लगभग 25 हजार के दो गहने गायब किये थे. सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद दोनों की चोरी का पता चला. दुकान से एक सोने का लॉकेट और एक गोल्ड टाप्स गायब हुए हैं. दोनों से पूछताछ कर गहने के बारे में पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement