Advertisement
दिनहाटा : स्कूल में घुसकर शिक्षक पर जानलेवा हमला, शिक्षक के परिजनों को भी पीट-पीटकर किया घायल
दिनहाटा : एक निजी प्राथमिक स्कूल में कक्षा चलने के दौरान ही गोलियां चलाने, तोड़फोड़ और एक शिक्षक के साथ मारपीट करने का आरोप सामने आया है. बुधवार को दिनहाटा-1 ब्लॉक के गीतालदह इलाके में आनंदपाठ शिक्षा निकेतन नामक स्कूल में यह घटना घटी है. घटना को इलाके में काफी दिनों से चल रहे युवा […]
दिनहाटा : एक निजी प्राथमिक स्कूल में कक्षा चलने के दौरान ही गोलियां चलाने, तोड़फोड़ और एक शिक्षक के साथ मारपीट करने का आरोप सामने आया है. बुधवार को दिनहाटा-1 ब्लॉक के गीतालदह इलाके में आनंदपाठ शिक्षा निकेतन नामक स्कूल में यह घटना घटी है.
घटना को इलाके में काफी दिनों से चल रहे युवा तृणमूल और तृणमूल पार्टी के बीच टकराव का नतीजा बताया गया है. घायल शिक्षक मजनू हक एवं उसके भाई मनव्वर हुसैन को पहले दिनहाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाद में दोनों को कूचबिहार के एक नर्सिंग होम ले जाया. मजनू हक तृणमूल कार्यकर्ता भी हैं. तृणमूल जिला अध्यक्ष तथा राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. पुलिस ने गोली चलने की बात से इंकार किया है.
घटना पर विरोध जताते हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गीतालदह सड़क पर पथावरोध किया. बाद में पुलिस व मंत्री के आश्वासन पर दिन के करीब डेढ़ बजे अवरोध हटा लिया गया. युवा तृणमूल दिनहाटा-1 ब्लॉक संयोजक नारायण शर्मा ने घटना में युवा संगठन के शामिल होने के आरोप का खंडन किया है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि सुबह लगभग 11 बजे गीतालदह के हरिरहाट इलाके में एक प्राइवेट नर्सरी स्कूल पर अचानक कुछ समाज विरोधी तत्वों ने हमला कर दिया. क्लास चलने के दौरान ही कुछ समाज विरोधी तत्व गाड़ी लेकर स्कूल में आये और गोलियां दागने लगे. इसके बाद क्लास में घुसकर विद्यार्थियों के सामने ही शिक्षक की पिटाई करने लगे.
इससे बच्चे घबराकर इधर-उधर भागने व चीखने-चिल्लाने लगे. घटना की खबर मिलते ही शिक्षक के भाई मनव्वर हुसैन व मां नजीमा बीबी वहां पहुंचीं. हमलावरों ने उन दोनों की भी पिटाई कर दी. अभिभावकों ने बताया कि बच्चे किसी तरह से वहां से भागे. आरोप है कि युवा तृणमूल नेता ग्राम पंचायत प्रधान अबुल आजाद के इशारे पर उनके समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना की सूचना पाकर तृणमूल के कूचबिहार जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष, सिताई के विधायक जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया, दिनहाटा-1 ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन दिनहाटा पहुंचे. ये लोग अस्पताल में जाकर घायलों से मिले व घटनास्थल का भी जायजा लिया. मंत्री ने कहा कि सीपीएम, फरवर्ड ब्लॉक, भाजपा आदि विरोधी पार्टियों के समाज विरोधी तत्व दिनहाटा में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे हैं.
ये लोग तृणमूल का झंडा लेकर पार्टी को बदनाम कर रहे हैं. घटना की जानकारी राज्य नेताओं को दी जायेगी. मामले पर दिनहाटा एसडीपीओ उमेश जी गणपत ने कहा कि गोली चलने की घटना नहीं घटी है. मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस मामले पर नजर बनाये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement