Advertisement
कोलकाता : महिला पुलिसकर्मी हुई एटीएम ठगी की शिकार, अकाउंट से निकले 66 हजार
कोलकाता : बैंक के ग्राहकों के बैंक खातों से लाखों रुपये निकल जाने के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इन सब के बीच कोलकाता पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी एटीएम फ्रॉड की शिकार बनी. उनके एटीएम कार्ड में कारगुजारी कर शातिर बदमाशों ने दो किस्तों में बैंक अकाउंट से 66,000 रुपये […]
कोलकाता : बैंक के ग्राहकों के बैंक खातों से लाखों रुपये निकल जाने के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इन सब के बीच कोलकाता पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी एटीएम फ्रॉड की शिकार बनी.
उनके एटीएम कार्ड में कारगुजारी कर शातिर बदमाशों ने दो किस्तों में बैंक अकाउंट से 66,000 रुपये निकाल लिये. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी का नाम सुपर्णा कुंडू (24) है. इस घटना के बाद उन्होंने रिजेंट पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका टॉलीगंज में एक सरकारी बैंक में अकाउंट है. अचानक उन्हें पता चला कि अलीपुर में उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किये गये.
इसके तुरंत बाद सियालदह में एक एटीएम काउंटर से उनके बैंक खाते से 26 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. उनके मोबाइल फोन में यह मैसेज आने के बाद उन्होंने बैंक में शिकायत की. जिसके बाद रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को भी बताया.
शिकायत में यह भी बताया गया कि उन्होंने किसी को भी बैंक अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी फोन या अन्य तरीके से नहीं दी. फिर भी अकाउंट से कैसे रुपये निकल गये.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि यह कार्ड क्लोन करने का मामला है या नहीं, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जिस एटीएम से रुपये निकाले गये हैं, उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement