35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में कैदी के पास से 5 लीटर शराब व एक किलो गांजा जब्त

कोलकाता: दमदम जेल के अंदर एक कैदी के कक्ष के पास से पांच लीटर शराब व एक किलो गांजा पाये जाने से हड़कंप मच गयी. इस मामले में जेल के दो वार्डन के जुड़े होने की बात सामने आते हीं दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है. जेल सूत्रों के मुताबिक जिस […]

कोलकाता: दमदम जेल के अंदर एक कैदी के कक्ष के पास से पांच लीटर शराब व एक किलो गांजा पाये जाने से हड़कंप मच गयी. इस मामले में जेल के दो वार्डन के जुड़े होने की बात सामने आते हीं दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है.

जेल सूत्रों के मुताबिक जिस कैदी के पास से यह नशीले समान जब्त किये गये उस कैदी का नाम असित विश्वास है. वह नारकोटिक्स के एक मामले में गिरफ्तार होकर विचाराधीन कैदी के रुप में दमदम जेल में 3/4 वार्ड में रह रहा था. दमदम जेल सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम असित के सेल में तलाशी ली गयी.

जहां अधिकारियों को पांच लीटर शराब व एक किलो गांजा हाथ लगा. तुरंत इस कैदी को इस जेल से हस्तानांतरण की मांग पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गयी है. प्राथमिक पूछताछ में असित ने जेल के दो वार्डन के इसमें मिले होने की बात कही. जिसके बाद दोनों पर विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.

जल्द हीं रिपोर्ट मिलने पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जेल सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में आरोपी कैदी ने बताया कि हरिंदर सिंह व गौतम नामक दो वार्डन इस मामले में शामिल हैं. एक ने नशीले दोनों सामान को बाहर से जेल के अंदर लाने का काम किया. दूसरे वार्डन ने जेल के अंदर से असित के 3/4 सेल के कक्ष में पहुंचाने का काम किया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों के ऊपर जांच का निर्देश दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें