Advertisement
मालदा : छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास
मालदा : पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए नौवीं की एक छात्रा के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास आरोप पड़ोसियों पर लगा है. घटना इंगलिश बाजार थाने की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के अहुरातला इलाके की है. पहले तो लोकलाज और जान से मारे जाने की धमकी के डर से पीड़िता के परिवार […]
मालदा : पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए नौवीं की एक छात्रा के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास आरोप पड़ोसियों पर लगा है. घटना इंगलिश बाजार थाने की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के अहुरातला इलाके की है. पहले तो लोकलाज और जान से मारे जाने की धमकी के डर से पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की.
लेकिन शनिवार रात को यह परिवार इंगलिश बाजार थाने पहुंचा और जगन्नाथ मंडल और विश्वनाथ मंडल नामक दो पड़ोसियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 28 नवंबर की शाम को जब पीड़िता ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी, तो उसे रास्ते से जगन्नाथ मंडल और विश्वनाथ मंडल ने उठा लिया.
अहुरातला से तीन किलोमीटर दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित केष्टोपुर इलाके में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया और उसके साथ मारपीट की गई. लेकिन इसी दौरान खेत के काम से कुछ किसान वहां पहुंच गये और छात्रा हमलावरों के चंगुल से बच गई.
पीड़िता के पिता ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय उनके परिवार का पड़ोस के जगन्नाथ और विश्वनाथ मंडल से घर की चहारदीवारी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पंचायत ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया था. पर तभी से पड़ोसी परिवार दुश्मनी मानने लगा था. इस दुश्मनी को निकालने के लिए उनकी बेटी को निशाना बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement