Advertisement
मालदा : चोरी का विरोध करने पर भतीजे ने कर दी चाचा की पिटाई
मालदा : अपने बांसवारी से आये दिन बांस की चोरी करने का प्रतिवाद करने पर भतीजे ने चाचा की पिटायी कर दी. आरोप है कि आरोपी ने माखन मंडल (60) पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. इस घटना के बाद पीड़ित माखन मंडल को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में […]
मालदा : अपने बांसवारी से आये दिन बांस की चोरी करने का प्रतिवाद करने पर भतीजे ने चाचा की पिटायी कर दी. आरोप है कि आरोपी ने माखन मंडल (60) पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. इस घटना के बाद पीड़ित माखन मंडल को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में पीड़ित की पत्नी अंजना मंडल ने भतीजे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत भगवानपुर ग्राम पंचायत के नंदलालपुर गांव में घटी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार माखन मंडल का उनके घर के सामने पांच कट्ठा खाली जमीन है. इसमें उन्होंने बांस की खेती की है. बाजार में बांस की कीमत अधिक होने से उनका भतीजा अशोक मंडल बीच-बीच में चाचा की बांसवारी से बांस चोरी कर लेता था. आरोप है कि रविवार की सुबह अशोक मंडल ने चाचा की बांसवारी से छह बांस काटकर चोरी कर ली.
हालांकि चोरी करते हुए चाचा ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर माखन मंडल ने उसे बहुत बुरा-भला कहा. इस कहा-सुनी से उत्तेजित होकर अशोक ने हंसुए से चाचा पर जानलेवा वार कर दिया. माखन मंडल के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गये जिसके बाद आरोपी भतीजा भाग गया. वैष्णवनगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही अशोक मंडल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement