Advertisement
नदिया के विभिन्न इलाकों में फैला है पाउच बिक्री का कारोबार
कोलकाता. नदिया के विभिन्न जगहों पर खासतौर से ईंट-भट्ठा इलाकों में पाउच बिक्री करनेवाले दिख जाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला पाउच है क्या. प्लास्टिक के पैकेट में अवैध रूप से देशी शराब को पाउच कहा जाता है. पाउच की कीमत 10-20 रुपये होती है. सूत्रों की मानें तो पूर्व बर्दवान के कालना […]
कोलकाता. नदिया के विभिन्न जगहों पर खासतौर से ईंट-भट्ठा इलाकों में पाउच बिक्री करनेवाले दिख जाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला पाउच है क्या. प्लास्टिक के पैकेट में अवैध रूप से देशी शराब को पाउच कहा जाता है. पाउच की कीमत 10-20 रुपये होती है. सूत्रों की मानें तो पूर्व बर्दवान के कालना से नौका देसी शराब की सप्लाई विभिन्न जगहों पर होती है.
कालना में अवैध शराब की भट्ठी नहीं होने का दावा किया जाता है, लेकिन आसपास के इलाकों से यहां सप्लाई होती है. बताया जा रहा है कि यहां हुगली के बाकुलिया-कुलेपाड़ा इलाके के गोपालबाटी गांव से पाउच की सप्लाई होती है. हुगली के पांडुआ रोड से एसटीकेके रोड से होते हुए पूर्व साहापुर होते हुए सासपुर, हंसपुकुर, कुलियादाह जैसे गांव में शराब पहुंचायी जाती है. ड्राम व शीशे के जार में देसी शराब गोपालबाटी से बस, साइकिल, मोटरसाइकिल के जरिये कालना भेजी जाती है.
अवैध रूप से बनाये जाने वाले देसी शराब की थोक में कीमत प्रति लीटर 49 रुपये हैं. खुदरा इसकी कीमत प्रति लीटर 71 रुपये है. नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत चौधरीपाड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने से करीब 11 लोगों की मौत हो गयी है. ज्यादातर मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि कालना के हंसपुकुर इलाके से देसी शराब उनके गांव में लाया जाता था. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement