- असम नंबर की एक पिकअप वैन भी जब्त
- म्यांमार से असम के रास्ते सिलीगुड़ी पहुंचा गांजा
- उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे दोनों तस्कर
Advertisement
खुफिया विभाग ने जब्त किया 200 किलो गांजा, कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त जानकारी के आधार पर खुफिया विभाग ने घात लगाकर शनिवार सुबह सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके से तस्करी का 200 किलो गांजा बरामद किया है. इस अभियान में खुफिया विभाग ने दो […]
सिलीगुड़ी : कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त जानकारी के आधार पर खुफिया विभाग ने घात लगाकर शनिवार सुबह सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके से तस्करी का 200 किलो गांजा बरामद किया है. इस अभियान में खुफिया विभाग ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम परदेशी सिंह व मिलन तांती हैं. दोनों को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. जब्त गांजे की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत सात लाख से अधिक बतायी जा रही है.
गांजा व अन्य मादक पदार्थ सहित बेशकीमती वन संपत्तियों की तस्करी के लिए सिलीगुड़ी कोरीडोर स्वर्ग माना जाता है. इससे पहले भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग व न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गांजे के कई खेप जब्त किये हैं. अब 200 किलो से भी अधिक गांजा जब्त किया गया है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजा बर्मिश किस्म के हैं.
गांजा म्यांमार से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो अगले वर्ष 2019 के 14 जनवरी से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कुंभ का मेला लगने वाला है. भारत की तीन पवित्र नदियों गंगा, जमुना व सरस्वती का संगम स्थल प्रयाग के किनारे एक महीने तक विश्व विख्यात कुंभ का मेला लगेगा. इस मेले में गांजा की काफी मांग होती है.
गांजे के अवैध कारोबारी कुंभ मेले के लिए अभी से ही तैयारी में लग गये हैं. जब्त 200 किलो गांजा भी प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए रवाना किया गया था. जो अपने गंतव्य तक पहुचने से पहले ही पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया.]
खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार से गांजा पड़ोसी राज्य असम के रास्ते कूचबिहार, सिलीगुड़ी से होकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया था. 200 किलो गांजा को कई पैकेट में बंद कर असम नंबर की एक पिकअप वैन (एएस 02 बीसी 1682) में खुफिया बॉक्स बनाकर छिपाया गया था.
इसकी जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग ने अपनी घेराबंदी शुरू की. शुक्रवार की रात से ही एसीपी अभिजीत साहा के नेतृत्व में खुफिया विभाग के लोग फूलबाड़ी इलाके में घात लगाये बैठे थे. शनिवार तड़के पिकअप वैन को दबोचा गया. वैन की तलाशी लेने के दौरान पैकेट बंद गांजा बरामद हुआ.
अंतराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है परदेशी
खुफिया विभाग की माने तो आरोपी परदेशी सिंह अंतराष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का सदस्य है. इसके मार्फत गांजा तस्कर गिरोह के कई सरगना तक पहुंचा जा सकता है. आरोपियों को एनडीपीसी एक्ट के तहत रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर खुफिया विभाग रिमांड पर लेने की तैयारी में है. ताकि उससे पूरी जानकारी हासिल की जा सके.
गांजा तस्करी में कुख्यात हैं आरोपी
आरोपियों में शामिल परदेशी सिंह पिकअप वैन व गांजा का मालिक बताया गया है. जबकि मिलन तांती वैन चालक है. गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार परदेशी सिंह असम के नवगांव जिला अंतर्गत फसेनीझार के कामपुर इलाके का निवासी है. वहीं वैन चालक मिलन तांती कामपुर बाजार इलाके का रहने वाला है. इससे पहले भी परदेशी सिंह गांजा का कई खेप देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा चुका है.
क्या कहते हैं डीसीपी गौरव लाल
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर खुफिया विभाग ने एक अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की है. 200 किलो गांजा के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. जिसमे से एक वैन चालक और दूसरा गांजा सहित पिकअप वैन का मालिक है. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा गया है. दोनों को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement