Advertisement
रिवॉल्वर दिखाकर दंपती से छिनताई
कोलकाता : देर रात सड़क पर चलने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जादवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम युसूफ अहमद (28), अरिजीत सिंह उर्फ गौरव (25), इजाज अहमद (19) और रॉबीन अहमद (20) है. सभी के पास से रिवॉल्वर, कारतूस, […]
कोलकाता : देर रात सड़क पर चलने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जादवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम युसूफ अहमद (28), अरिजीत सिंह उर्फ गौरव (25), इजाज अहमद (19) और रॉबीन अहमद (20) है. सभी के पास से रिवॉल्वर, कारतूस, धारदार चाकू, छूरा व बोटी बरामद किया गया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रिंस अनवर शाह रोड निवासी अर्पन भद्र अपनी पत्नी के साथ साउथ सिटी मॉल से नाइट शो देखकर घर लौट रहा था. अचानक बाइक सवार दो युवकों ने आकर उनका रास्ता रोका और महिला से पर्स व उसके पति से एटीएम और मोबाइल छीनकर भागने लगे. जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने रिवॉल्वर के बट से उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया.
इस दौरान वहीं एक मकान से पूरा नजारा देख रही महिला ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने रात्रि पहरेदारी टीम को अलर्ट कर बिक्रमगढ़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया. दोनों के पास से मोबाइल व पर्स बरामद कर लिया गया. उनके पास से एक कटारी व रिवॉल्वर भी मिला.
इसके बाद दोनों से पूछताछ में दो और बदमाशों को पकड़ा गया. उनके पास से भी धारदार हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी ने पूछताछ में छिनताई की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि वे रात को अकेले सड़कों पर चलने वाले लोगों को अपना टार्गेट करते थे और उन्हें सांप व रिवॉल्वर दिखाकर लूट लेते थे. पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement