Advertisement
अलकायदा का सदस्य बता कर वायरस अटैक की चेतावनी
कोलकाता : खुद को कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा का सक्रिय सदस्य बताकर यूके की एक महिला को वीओआइपी कॉल (इंटरनेट कॉल) कर उनके कंपनी के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में वाइरस अटैक करने की धमकी देकर महिला से तीन हजार पाउंड मांगे गये. धमकी में कहा गया कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी की तरफ से यह वाइरस […]
कोलकाता : खुद को कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा का सक्रिय सदस्य बताकर यूके की एक महिला को वीओआइपी कॉल (इंटरनेट कॉल) कर उनके कंपनी के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में वाइरस अटैक करने की धमकी देकर महिला से तीन हजार पाउंड मांगे गये. धमकी में कहा गया कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी की तरफ से यह वाइरस अटैक किया जायेगा.
पीड़ित महिला का नाम डोरोथी एग्नेश स्वीट है. शुरुआत में महिला ने डरकर तीन हजार पाउंड (तीन लाख 56 हजार 772 भारतीय रुपये) फोन करनेवाले के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. पीड़िता से इसके बाद आठ हजार पाउंड 7 लाख 50 हजार 779 भारतीय रुपये मांगे गये. पीड़िता को संदेह होने पर उसने अपने देश में पुलिस को इसकी शिकायत की. इसके बाद वहां की स्थानीय पुलिस ने फोन करनेवाले नंबर का पता लगाया तो वह भारत में कोलकाता का निकला.
इसके बाद इंटरपोल के जरिये कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को पीड़िता की शिकायत भरा ईमेल भेजा. इसके बाद लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द फोन करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement