Advertisement
पिंटू के हत्यारों को नहीं बख्शा जायेगा
आद्रा/बांकुड़ा : सांसद अभिषेक बनर्जी शनिवार शाम बजे मृत तृणमूल कार्यकर्ता पिंटू सिन्हा के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजन अभिषेक को देखते ही विलख-विलख रोने लगे. मां रेणुका सिंह लगातार बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही थी. अभिषेक ने उन्हें […]
आद्रा/बांकुड़ा : सांसद अभिषेक बनर्जी शनिवार शाम बजे मृत तृणमूल कार्यकर्ता पिंटू सिन्हा के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजन अभिषेक को देखते ही विलख-विलख रोने लगे. मां रेणुका सिंह लगातार बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही थी. अभिषेक ने उन्हें आश्वासन दिया कि अपराधियों को अवश्य कड़ी सजा मिलेगी. इस दौरान उन्होंने पार्टी की तरफ से पिंटू के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
इस दौरान परिजनों ने अभिषेक से नौकरी की मांग की. इसके बाद सांसद किसान मंडी में सभा में शामिल हुये. इस दौरान श्री बनर्जी ने कहा कि पिंटू के हत्यारों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से आवेदन किया गया है. उम्मीद है कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी. पिंटू के इस शहादत को हम नहीं भूलेंगे. लगातार आंदोलन जारी रखेंगे. उल्लेखनीय है कि सात नवंबर को अपराधियों ने पूंचा गांव के पिंटू को गोली मार दी थी. नौ को कोलकाता के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
मामले में पुलिस ने बाबू बावरी तथा इंद्रजीत राय को गिरफ्तार किया है. पिंटू के घर जाने के क्रम में सांसद अभिषेक बनर्जी का बांकुड़ा में तृणमूल कर्मियों ने स्वागत किया. बांकुड़ा सर्किट हाउस में लंच के दौरान दिग्गज नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. बाद में युवा नेता सड़क मार्ग से पुरूलिया के लिए रवाना हो गये. इस दौरान जिला तृणमूल अध्यक्ष अरूप खां, अरूप चक्रवर्ती, सभाधिपति मृत्युंजय मुर्मू, विधायक शम्पा दरीपा, विधायक ज्योत्स्ना मांडी, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement