Advertisement
प्रेमी जोड़े का फंदे से लटकता मिला शव
कोलकाता : बारासात थाना क्षेत्र के आशुतोष घोष रोड गुरुवार की देर रात एक प्रेमी जोड़े का फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतकों के नाम अरिजीत घोष (17) और नफीसा सिरिन (18) हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]
कोलकाता : बारासात थाना क्षेत्र के आशुतोष घोष रोड गुरुवार की देर रात एक प्रेमी जोड़े का फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतकों के नाम अरिजीत घोष (17) और नफीसा सिरिन (18) हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का अनुमान है कि दोनों के अलग धर्म के होने के कारण दोनों के परिवारों को उनका प्रेम संबंध स्वीकार नहीं था.
इस कारण दोनों ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया है. इस मामले में बारासात थाना के आइसी दीपंकर भट्टाचार्य का कहना है कि हालांकि आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन जारी है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार काफी दिन पहले अरिजित के माता-पिता की मौत हो गयी थी. वह बेलघरिया अपने मामा के घर रहता था.
जबकि नफीसा बारासात के काजीपाड़ा इलाके की रहनेवाली थी. इलाके के एक स्कूल में वह ग्यारहवी की छात्रा थी. दोनों ही एक शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ते थे. अरिजीत कभी-कभार बारासात आया करता था. बताया गया कि कई महीने पहले ट्यूशन पढ़ने के दौरान दोनों में प्यार हो गया.
कभी-कभार रंजीत, नफीसा को लेकर अपने पैतृक घर पर आया करता था. गुरुवार को भी दोनों यहां आये थे. स्थानीय लोगों ने बताया गया कि अरिजीत के साथ लड़की को भी घर में जाते देखा गया था. उसके कुछ घंटे बाद वहां नफीसा के घरवाले वहां पहुंचे. घर के बाहर से ही उन लोगों ने कई बार आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर उन्हें संदेह हुआ. लोगों ने इसकी जानकारी बारासाता थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर देखा तो दोनों के शव पंखे से लटक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement