बालुरघाट :प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र पर अभिभावक से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इस घटना को लेकर पिता-पुत्र साधन कर्मकार और सागर कर्मकार के खिलाफ तपन थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन थाना अंतर्गत मालाहार गांव के निवासी सैदुर रहमान मंडल बीए में पढ़ रही अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए परिवार सहित चकभृगु इलाके में रहते हैं. सोने के गहनों की खरीद को लेकर सैदुर रहमान का स्थानीय स्वर्णकार साधन कर्मकार के साथ परिचय हुआ.
सैदुर रहमान मंडल ने बताया कि उनकी बेटी ने प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा दी है. इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी स्वर्ण व्यवसायी साधन कर्मकार ने आश्वासन दिया कि वह उनकी बेटी को नौकरी पक्के तौर पर दिलवा देंगे. इसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये की मांग की. सैदुर रहमान ने अग्रिम के तौर पर स्वर्ण व्यवसायी को साढ़े चार लाख रुपये दिये.
आरोपी ने यह भी कहा था कि नौकरी नहीं दिला पाने की स्थिति में वह उनके रुपये वापस कर देंगे. सैदुर रहमान ने स्वर्ण व्यवसायी पर भरोसा कर रुपये दिये. लेकिन तय समय के भीतर आरोपी उनकी बेटी को नौकरी नहीं दिला सका. उसके बाद ही सैदुर ने अपने साढ़े चार लाख रुपये वापस मांगे तो स्वर्णकार साधन कर्मकार और उनका बेटा टाल-मटोल करने लगा.
आखिर में पीड़ित ने तपन थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोप यह भी है कि स्वर्ण व्यवसायी ने पीड़ित की बेटी के सारे सर्टिफिकेट घर में रखा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी