Advertisement
फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार, एयरपोर्ट से ढाका जाने से पहले चेकिंग में पकड़ा गया
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सूत्रों […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद फैजल बताया गया है. वह बांग्लादेश के नाटोर जिले का रहनेवाला है. वह ढाका के लिए रवाना होनेवाला था लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. इसके बाद अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि वह 2012 में भारत में आया था. इसके बाद यूपी गया और यूपी में अपने एक रिश्तेदार महेया बेगम के साथ रहने लगा.
धीरे-धीरे उसने फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट, वोटर कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज बनवा लिये. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 468, 471 और फारेनर्स एक्ट 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement