Advertisement
विदेशी मुद्रा से खरीदकर ड्रग्स और सोने की तस्करी, कोलकाता से बैंकाक कई खेप ले जा चुके हैं विदेशी मुद्राएं
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 लाख 74 हजार पांच सौ यूएस डॉलर (विदेशी मुद्रा) संग गिरफ्तार दो तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों विदेशी मुद्रा के जरिए ड्रग्स और सोने को खरीद कर तस्करी करते थे. विदेशी मुद्रा मूल रूप से ड्रग्स और सोने की तस्करी […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 लाख 74 हजार पांच सौ यूएस डॉलर (विदेशी मुद्रा) संग गिरफ्तार दो तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों विदेशी मुद्रा के जरिए ड्रग्स और सोने को खरीद कर तस्करी करते थे. विदेशी मुद्रा मूल रूप से ड्रग्स और सोने की तस्करी के लिए ही इस्तेमाल करते थे.
गिरफ्तारी के बाद डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की पूछताछ में ऐसे कई तथ्यों का खुलासा हुआ है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों के तार एक गिरोह से जुड़े हुए हैं. दोनों गिरोह के लिए ही काम करते हैं. इनका मूल काम विदेशी मुद्राओं के जरिए सोना और ड्रग्स जैसे सामानों को खरीद कर तस्करी करना.
इसके पहले भी कई खेप विदेशी मुद्रा दोनों कोलकाता से बैंकाक सप्लाई कर चुके हैं. डीआरआइ इस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने में लगी है. दोनों को 29 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को डीआरआई की टीम ने जावेद अहमद और कमेश गौर को कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकाक रवाना होने से पूर्व ही बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा संग गिरफ्तार किया था. उनके पास से जब्त विदेशी मुद्राओं की भारतीय मुद्रा में कीमत 1.27 करोड़ रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement