- दोनों के बीच चार सालों से चल रहा था प्रेम संबंध
- प्रेमी के परिवारवालों के दहेज मांगने से बिगड़ी बात
मालदा : मांग के अनुरुप लड़की वाले वर पक्ष को दहेज देने में सक्षम नहीं थे जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका के बीच होने वाली शादी टूट गयी. परेशान होकर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. यह घटना मालदा के मानिकचक थाना अंतर्गत लालबथानी गांव में घटी है. प्रेमिका के परिवारवालों ने प्रेमी सहित पूरे परिवार के खिलाफ मानिकचक थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमिका का नाम फूलटूसी रजक (19) है. वह मानिकचक कॉलेज में फर्स्ट इयर में पढ़ती थी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलटूसी का उसी गांव के रहने वाले युवक जीतेन्द्रनाथ बसाक के साथ प्रेम संबंध था. पिछले चार वर्षों से दोनों आपस में प्रेम करते थे. परिवार वालों को इसकी जानकारी अब मिली. उसके बाद प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी जीतेन्द्रनाथ के परिवार वालों को शादी का प्रस्ताव दिया.
दोनों परिवार के लोग आपस में बैठे और शादी तय हो गई. लेकिन इसमें दहेज दानव बनकर उभरा. आरोप है कि प्रेमी के परिवारवालों ने काफी दहेज की मांग की. उसके बाद ही प्रेमिका के परिवार वाले परेशान हो गये. समस्या की समाधान के लिए दोनों परिवारों के बीच दो बार बैठक हुई, लेकिन बात नहीं बनी. जीतेन्द्र के परिवार वाले दहेज की मांग पर अड़ गये. दूसरी ओर फूलटूसी के गरीब मां-बाप दहेज देने में समक्ष नहीं थे. जिसके परिणाम स्वरुप यह शादी टूट गई.
फूलटूसी के पिता कार्तिक रजक ने बताया है कि जीतेन्द्र के परिवार वाले करीब एक लाख रुपये नगद मांग रहे थे. वह गरीब मजदूर हैं भला इतने पैसे कहां से देंगे. शादी टूटने की जानकारी मिलने के बाद उनकी बेटी काफी परेशान हुई. प्रेमी तथा उसके परिवार वालों को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हुए. परेशान बेटी ने प्रेमी से फोन पर बातचीत की और घर का दरवाजा बंद कर कमरे के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बेटी फोन पर घर का दरवाजा बंद कर प्रेमी से बात कर रही थी. परिवार वालों को लगा कि फोन पर बात करने के बाद बेटी कमरे से बाहर निकलेगी. लेकिन जब वह नहीं निकली, तो घर के लोग उसे बाहर से पुकारने लगे. दरवाजा खटखटाया तो बंद मिला. काफी देर तक जब वह नहीं निकली तो परिवार के लोग परेशान हो गये. दरवाजा तोड़कर जब अंदर गये, तो बेटी को पंखे से झूलते देखा.
उन्होंने आगे कहा कि बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके प्रेमी जीतेन्द्र तथा परिवार वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मानिकचक थाना के ओसी कुणाल कांति दास ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
