Advertisement
सेवानिवृत्त सैनिक के एटीएम से 97 हजार रुपये उड़ाये
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर नगर पालिका के 21 नंबर वार्ड के नवारुन संघ इलाके में सेवानिवृत्त एक दिव्यांग सेना के जवान के एटीएम से 97 हजार रुपये गायब होने का मामला प्रकास में आया है. आरोप है कि एटीएम से रुपये निकालते समय कुछ मनचलों ने पिन देख कर रुपये निकाल […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर नगर पालिका के 21 नंबर वार्ड के नवारुन संघ इलाके में सेवानिवृत्त एक दिव्यांग सेना के जवान के एटीएम से 97 हजार रुपये गायब होने का मामला प्रकास में आया है. आरोप है कि एटीएम से रुपये निकालते समय कुछ मनचलों ने पिन देख कर रुपये निकाल लिये है.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित का नाम प्राण कृष्ण समद्दार है. सेना में रहने के दौरान ही एक दुर्घटना में उनका एक हाथ और उनकी दो आंखे नष्ट हो गये. पत्नी के साथ उनका ज्वाइंट अकाउंट है. उनके खाते में एक लाख से अधिक रुपये जमा थे. गत सोमवार को प्राण कृष्ण समद्दार की पत्नी ने हाबरा में एक एटीएम से 10 हजार रुपये निकाला. उसके बाद लगातार तीन दिनों तक उनके खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिये गये. इसके बाद दंपती ने बैंक शिकायत की और खाते को बंद करने की गुहार लगायी.
बैंक के अधिकारी का कहना है कि अकाउंट से रात में तीन दिन लगातार रुपये निकाले गये हैं. इधर उनकी पत्नी का कहना है कि जब वे रुपये निकाल रही थी, तभी दो तीन युवक ताक-झांक कर देख रहे थे. शुक्रवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement