Advertisement
भूटान जा रहा 2118 किलो गोमांस पकड़ाया, एसएसबी ने भूटान गेट से किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
जयगांव (अलीपुरद्वार) : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 53वीं बटालियन की एक टीम ने गुरुवार को अवैध रूप से भूटान भेजे जा रहे 2118 किलोग्राम गोमांस को जयगांव स्थित भूटान गेट से जब्त किया. इसके साथ ही आरोपी मांस कारोबारी मोहम्मद सिराजुल अली (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त मांस को जयगांव के […]
जयगांव (अलीपुरद्वार) : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 53वीं बटालियन की एक टीम ने गुरुवार को अवैध रूप से भूटान भेजे जा रहे 2118 किलोग्राम गोमांस को जयगांव स्थित भूटान गेट से जब्त किया. इसके साथ ही आरोपी मांस कारोबारी मोहम्मद सिराजुल अली (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त मांस को जयगांव के लैंड कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया. उसने मांस को जमीन में गाड़कर नष्ट कर दिया.
इस बारे में जयगांव लैंड कस्टम के अधीक्षक एसके प्रधान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे भूटान भेजे जाने के पहले ही गोमांस की खेप जब्त कर ली गयी. गोमांस दो मारुति वैन और एक बोलेरो पिकअप में लादा गया था. जब्त किया गया 2118 किलो मांस को लैंड कस्टम जयगांव को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि चूंकि जब्त मांस पर किसी ने दावा नहीं किया, इसलिए उसे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया. जब्त मांस की कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब आंकी गयी है.
कस्टम अधिकारी ने बताया कि तीनों जब्त वाहनों के चालक फरार हैं. मांस दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके से लाया जा रहा था. मांस को भूटान भेजने संबंधी कुछ कागज भी मिले हैं.
उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से गोमांस भूटान भेजे जाने का धंधा काफी समय से चल रहा है. समय-समय पर जब्ती की कार्रवाई भी होती है. इसके बावजूद अवैध कारोबार जारी है. पुलिस सूत्र के अनुसार, कर्मचारियों के अभाव में ऐसे अवैध कारोबार पर पैनी नजर रखना बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में एसएसबी और कस्टम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नाका चेकिंग के जरिये इस अवैध कारोबार पर रोक लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement