कोलकाता: लंदन की तर्ज पर महानगर में विजिवल पुलिसिंग प्रणाली को चालू करने का निर्देश कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में महानगर के सभी थाना प्रभारियों को फिर से निर्देश दिये.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांफ्रेंस में सीपी ने महानगर के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक समय तक अपने इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया. सीपी ने कहा कि लंदन पुलिस की तर्ज पर मौजूदा समय में देश के सभी बड़े शहरों में विजिवल पुलिसिंग प्रणाली को अपनाया गया है. जिससे उन शहरों में अपराध में भी कमी आयी है, लिहाजा महानगर में भी अपराध को कम करने के लिए कोलकाता पुलिस भी इस तरीके को अपनाएगी.
इसके लिए महानगर के सभी थाना प्रभारियों को इस प्रक्रिया को जल्द लागू करना होगा. इससे जहां सड़कों पर अपने पास पुलिस कर्मियों को देख कर आम लोग भी सुरक्षित महसूस करेंगे, तो वहीं अपराधियों के हौसले भी इस तरीके से कही ना कहीं टूटेंगे. कांफ्रेंस में सीपी ने महानगर में फिर से बाइकर गैंग पर नजर रखने को कहा है. चुनाव में कोलकाता पुलिस के अत्यधिक फोर्स दूसरे राज्यों की ड्यूटी में चले गये थे. इसके कारण महानगर में पुलिसिंग कम हो गयी थी. लेकिन चुनाव के बाद फिर से इसमें ध्यान देते हुए पहले की तुलना में इसे ज्यादा सख्ती से लागू करने को कहा गया है.
बेलियाघाटा में हुए एक सोने के दुकान में हुए बग्लरी के मामले को जल्द सुलझा देने के लिए सीपी ने इस कांफ्रेंस में लालबाजार के एंटी बग्लरी विभाग से ओसी की प्रशंसा भी की.