Advertisement
हावड़ा नगर निगम में महिला कर्मचारी के साथ याैन उत्पीड़न
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के लाइसेंस विभाग में कार्यरत एक युवती के साथ याैन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता ने उक्त विभाग के दो सीनियर कर्मचारियों के खिलाफ नामजद शिकायत हावड़ा थाने में दर्ज करायी है. आरोपियों के नाम शांतनु भौमिक आैर अभिजीत मुखोपाध्याय हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते […]
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के लाइसेंस विभाग में कार्यरत एक युवती के साथ याैन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता ने उक्त विभाग के दो सीनियर कर्मचारियों के खिलाफ नामजद शिकायत हावड़ा थाने में दर्ज करायी है. आरोपियों के नाम शांतनु भौमिक आैर अभिजीत मुखोपाध्याय हैं.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए आरोपियों पर आइपीसी 354(ए), 309, 506, 323 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि निगम के कई अधिकारियों के पास वह अपनी शिकायत को लेकर पहुंची लेकिन किसी ने मदद नहीं की. अंतत निगम आयुक्त बिजन कृष्णा ने उसकी मदद की.
क्या है घटना : मध्य हावड़ा की रहनेवाली 23 साल की युवती ने वर्ष 2015 में निगम के लाइसेंस विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर ज्वाइन किया. पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2017 के अक्टूबर महीने से उस विभाग के दो सीनियर कर्मचारी उसे परेशान करने लगे. शांतनु भौमिक उसे हमेशा पास में बैठने के लिए कहते थे.
अभिजीत भी उससे गलत तरीके से पेश आता था. दोनों की बातें नहीं मानने पर उसे परेशान किया जाने लगा. उसे बाली अंचल के शराब की दुकानों का हिसाब रखने का काम दिया गया. कुछ महीनों तक बर्दाश्त करने के बाद उसने निगम के सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
पीड़िता के मुताबित लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी अरुण राय चौधरी को भी उसने बताया था. हालांकि एमएमआइसी का कहना है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उनके पास नहीं है. पीड़िता ने उन्हें कुछ नहीं बताया है. आखिरकार, उसने घटना की जानकारी निगम आयुक्त को दी. इसके बाद 17 जुलाई को उसने हावड़ा थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुुसार, नगर निगम भी खुद इस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement