कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके में एक प्लेस्कूल में 2 साल के मासूम के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी के बाद पीड़ित बच्चे के परिवारवालों ने बेहला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. इस मामले की जांच शुरू कर स्कूल में काम करनेवाले स्टाफ से पूछताछ हो रही है.
बच्चे की मां ने बताया कि जब वह उसे प्लेस्कूल से लाने गयी तो वह बहुत ज्यादा रो रहा था. उन्होंने उसके कपड़े पर खून के निशान देखे, जिसके बाद कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ. इसके बाद वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गयीं, जहां उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. अगले दिन बच्चे के स्कूल में इसकी शिकायत करने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार कर दिया. इसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की गयी, लेकिन कैमरा खराब होने का कारण बताकर सीसीटीवी फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया.
बताया गया कि सीसीटीवी में 26 जून से लेकर 2 जुलाई तक की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी है, जबकि इसी दौरान बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. इसके बाद पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने बेहला थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ज्ञात हो कि गत वर्ष भी कोलकाता के दो नामी स्कूलों में इस तरह का मामला सामने आया था. जिसकी जांच अबतक चल रही है.
